नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की किश्त के रूप में किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की।
देश के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की शुरुआत की है। इस स्कीम में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत किसानों को पैसा दिया जाएगा।
योजना से कैसे जुड़े : अगर आप भी किसान है और इस योजना से नहीं जुड़ पाए हैं तो जानिए आप इस योजना से ऑनलाइन कैसे जुड़ सकते हैं। इस स्कीम के तहत सभी का वेरीफिकेशन नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर आप भी इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि यहां आपको कुछ नियमों को भी ध्यान में रखने की आवश्यकता है।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme योजना के तहत आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन (Registration) कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति जानना चाह रहे हैं या उसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको www.pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के पहले पेज पर ही दाईं ओर में बड़े अक्षरों में फार्मर कॉर्नर लिखा है। अगर आप देखना चाह रहे हैं कि आपका नाम लिस्ट में है कि नहीं तो आपको लाभार्थी सूची/ Beneficiary list पर क्लिक करना है। इसके बाद आप राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरकर अपना नाम देख सकते हैं।
अगर आपको लिस्ट में अपना नाम चेक करना है तो आप सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां फार्मर कॉर्नर पर जाएं। इसके बाद में यहां लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें। इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक कर पूरी लिस्ट पा सकते हैं।
खाते में पैसा आया या नहीं ऐसे करें चेक : अगर आपने योजना के लिए आवेदन कर दिया है और उसकी स्थिति के बारे में जानने चाहते हैं तो Beneficiary status पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर डालकर वर्तमान स्थिति पता कर सकते हैं। आप अपने आवेदन की स्थिति PM-KISAN की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके भी जान सकते हैं।