Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पीएम मोदी ने खरीदा नागपुर मेट्रो का टिकट, फ्रीडम पार्क से खपरी तक किया सफर

पीएम मोदी ने खरीदा नागपुर मेट्रो का टिकट, फ्रीडम पार्क से खपरी तक किया सफर
, रविवार, 11 दिसंबर 2022 (11:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास किया, जिसे 6700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने मेट्रो का टिकट खरीदा और फ्रीडम पार्क से खपरी तक उसमें सफर भी किया।
 
सफर के दौरान पीएम मोदी छात्रों के साथ ही मेट्रो में यात्रा कर रहे अन्य लोगों से भी बातचीत करते दिखाई दिए। भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नागपुर मेट्रो में यात्रा करते मोदी के फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए।  
 
webdunia
छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे नागपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया और प्रीमियम ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
 
बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस का रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में ठहराव है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, रेल मंत्री रावसाहेब दानवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दादी के कानों से खून बहता देख छात्रा को आया गुस्सा, बदमाशों को सिखाया सबक