Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नासिक में किया PM मोदी ने रोडशो, रामकुंड और कालाराम मंदिर में की पूजा

modi in nashik

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (13:07 IST)
PM Modi in Nashik : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को एक रोड शो किया और रामकुंड तथा श्री कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन भी किया।
 
प्रधानमंत्री मोदी का 1.5 किलोमीटर लंबा रोड शो होटल मिर्ची चौक से शुरू हुआ। लगभग 35 मिनट लंबा रोड शो दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के बाद संत जनार्दन स्वामी महाराज चौक पर समाप्त हुआ। उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अजित पवार भी थे।
 
हजारों लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए रोड शो वाले मार्गों पर मौजूद थे। इस दौरान अनेक कलाकारों और आदिवासियों ने प्रस्तुतियां दी। विशेष समूहों जैसे ‘नासिक ढोल’ ने भी कार्यक्रम पेश किया।
 
रोड शो के बाद मोदी गोदावरी नदी के तट पर स्थित रामकुंड पहुंचे, जहां उन्हें नासिक पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने पारंपरिक ‘पगड़ी’ भेंट की। प्रधानमंत्री ने वहां जल पूजन और आरती की।
 
webdunia
इसके बाद प्रधानमंत्री ने भगवान राम के प्रख्यात मंदिर कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की। ऐसी मान्यता है कि 14 साल के वनवास के दौरान श्रीराम पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ पंचवटी में ठहरे थे।
 
कहा जाता है कि पेशवा सरदार रंगारू ओढेकर नाम के एक व्यक्ति को सपने में श्रीराम आए थे। उन्होंने सपने में भगवान की काले रंग की मूर्ति के गोदावरी नदी में तैरते हुए देखा था। फिर सुबह वह नदी किनारे पहुंचे तो वहां उन्हें श्रीराम की कालेरंग की मूर्ति दिखी। फिर उन्होंने उस मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CEC की नियुक्ति से जुड़े नए कानून पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस