Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चुनाव परिणाम से पहले केदारनाथ की शरण में पीएम मोदी, बाबा का अभिषेक किया, परिक्रमा भी की

चुनाव परिणाम से पहले केदारनाथ की शरण में पीएम मोदी, बाबा का अभिषेक किया, परिक्रमा भी की
, शनिवार, 18 मई 2019 (09:42 IST)
केदारनाथ। करीब डेढ़ माह तक चली लोकसभा चुनाव की थकान भरी कवायद का परिणाम आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ पहुंचे और उन्होंने भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर उनकी आराधना की।
 
प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरने पर स्लेटी रंग के पहाड़ी परिधान और पहाड़ी टोपी पहने और कमर में केसरिया गमछा बांधे दिखाई दिए। हेलीपैड से मंदिर पहुंचने के पैदल रास्ते के दोनों ओर मौजूद श्रद्धालुओं तथा स्थानीय जनता का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
 
मंदिर परिसर में पहुंचने पर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद वह भगवान शिव की पूजा अर्चना और रूद्राभिषेक के लिए मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। करीब आधे घंटे चली इस पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा की और श्रद्धालुओं का फिर हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

मोदी की केदारनाथ यात्रा को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के चारों ओर बेरिकेटिंग कर दी गई है। मोदी आज केदारनाथ की गुफा में ध्यान करेंगे। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री मूंग की दाल की खिचड़ी और तवे की रोटी खायेंगे। वह आज केदारनाथ में ही विश्राम करेंगे और फिर रविवार को बद्रीनाथ के दर्शनों के लिए जाएंगे।

webdunia
प्रधानमंत्री को इन दोनों धामों की यात्रा के लिए चुनाव आयोग की ओर से इजाजत भी मिल गई है। हालांकि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को यह याद भी दिलाया है कि लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता अभी भी लागू हैं।
 
webdunia
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार 19 मई को होना है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी और साथ ही परिणामों की घोषणा भी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सनी देओल को सता रहा है इस बात का डर, अदालत का दरवाजा खटखटाया