Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोना को लेकर PM मोदी ने सांसदों को दिए निर्देश, सत्र रोकने वाले पत्र पर जताई निराशा

कोरोना को लेकर PM मोदी ने सांसदों को दिए निर्देश, सत्र रोकने वाले पत्र पर जताई निराशा
, मंगलवार, 17 मार्च 2020 (12:47 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कोरोना वायरस को लेकर भाजपा सांसदों को निर्देश दिए।
 
साथ ही मोदी ने कुछ सांसदों द्वारा सत्र को रोकने के लिए लिखे पत्र पर निराशा व्यक्त की और कहा कि हम देश के 130 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं।
पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में भाजपा की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संसद 3 अप्रैल तक चलेगी। सांसद कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करें।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों, नर्सों, बंदरगाह और हवाई अड्डों पर काम करने वाले लोगों के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने COVID-19 के बारे में जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका के लिए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया की भी प्रशंसा की। बैठक में हिस्सा लेने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और प्रहलाद जोशी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Life in the times of corona : work @ home हैं तो यह 5 काम कर लीजिए, बहुत काम आएंगे