Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

PM Garib Kalyan Anna Yojana : मुफ्त अनाज की योजना होली तक बढ़ाई गई

PM Garib Kalyan Anna Yojana : मुफ्त अनाज की योजना होली तक बढ़ाई गई
, शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (17:35 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत मुफ्त राशन वितरण को होली से आगे तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस कोरोनाकाल में हमने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है कि कोई गरीब भूखा न सोए। अभी इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिल रहे मुफ्त राशन के अभियान को होली से आगे तक बढ़ाया गया है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते 24 नंवबर को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी पीएमजीकेएवाई को मार्च 2022 तक बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी। इसके मुताबिक इस योजना के तहत मार्च 2022 तक लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिलेगा।
पीएमजीकेएवाई के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति महीने 5 किलो मुफ्त गेहूं/चावल के साथ-साथ 1 किलो मुफ्त साबुत चना प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराया जा रहा है।

पीएमजीकेएवाई के तहत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन की आपूर्ति करती है। राशन की दुकानों के माध्यम से उन्हें सब्सिडी वाले अनाज के अतिरिक्त मुफ्त राशन दिया जाता है।
 
कोरोनाकाल में की गई थी घोषणा : पीएमजीकेएवाई की घोषणा मार्च 2020 में कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए की गई थी। शुरुआत में यह योजना अप्रैल-जून 2020 के तीन माह की अवधि के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद में संकट के जारी रहने पर इस योजना को पांच माह और बढ़ाकर जुलाई-नवंबर 2020 तक कर दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

खतरा अभी टला नहीं...10 राज्यों के 27 जिलों में कोरोना की भयावह स्थिति, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी