Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंडियन ऑइल ने ग्राहकों से किया भद्दा मजाक, 60 पैसे बताकर सिर्फ एक पैसे कम किए पेट्रोल के दाम

इंडियन ऑइल ने ग्राहकों से किया भद्दा मजाक, 60 पैसे बताकर सिर्फ एक पैसे कम किए पेट्रोल के दाम
नई दिल्ली , बुधवार, 30 मई 2018 (08:00 IST)
नई दिल्ली। 16 दिन बाद पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के नाम पर इंडियन ऑइल ने बुधवार सुबह लोगों से भद्दा मजाक कर डाला। उसने आज सुबह 60 पैसे बताकर सिर्फ एक पैसे दाम कम किया।   
 
आज सुबह इंडियन ऑइल की वेबसाइट पर 60 पैसे दाम कम करने की घोषणा की गई थी लेकिन बाद में कंपनी ने कहा कि पेट्रोल में 60 पैसे नहीं बल्कि सिर्फ 1 पैसे की कटौती की है। कंपनी ने डीजल भाव में मंगलवार के मुकाबले 56 पैसे की कटौती बताई थी लेकिन अब उसे भी घटाकर सिर्फ 1 पैसे कर दिया है।
 
इंडियन ऑयल की तरफ से बुधवार के लिए पेट्रोल और डीजल के जो ताजा भाव जारी किए गए हैं उनमें मंगलवार के मुकाबले पेट्रोल की कीमतों में सिर्फ 1 पैसे की कटौती है। 
 
उल्लेखनीय है कि आज सबुह इंडियन ऑइल ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी थी कि दिल्ली में बुधवार को डीजल के दाम 56 पैसे घटकर रिकॉर्ड 69.31 रुपए से उतरकर 68.75 रुपए प्रति लीटर रह गए। पेट्रोल 60 पैसे सस्ता हुआ और इसकी कीमत 77.83 रुपए प्रति लीटर रह गई।
 
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 59 पैसे घटकर 85.65 रुपए प्रति लीटर रह गया। यहां डीजल 59 पैसे सस्ता हुआ और कीमत 73.20 रुपए प्रति लीटर रह गई। जबकि कोलकाता और चेन्नई में दाम घटकर क्रमशः 80.47 तथा 71.30 और 80.80 तथा 72. 58 रुपए प्रति लीटर रह गए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आज से हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, दो दिन काम ठप, एटीएम हो सकते हैं खाली