नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत सोमवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ती हुई साढ़े 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल के दाम तीसरे दिन स्थिर रहे।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 73.21 रुपए प्रति लीटर रही जो 29 नवंबर 2018 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। डीजल गत दिवस के 66.24 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
कोलकाता में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 75.55 रुपए, मुंबई में 13 पैसे महंगा होकर 78.82 रुपए और चेन्नई में 14 पैसे महंगा होकर 76.03 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। डीजल के दाम इन तीनों महानगरों में भी स्थिर रहे। कोलकाता में डीजल 68.31 रुपए, मुंबई में 69.43 रुपए और चेन्नई में 69.96 रुपए प्रति लीटर पर रहा।