Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Jammu and Kashmir : विधानसभा चुनाव के लिए PDP का घोषणा पत्र जारी, पार्टी अध्‍यक्ष महबूबा ने किए ये वादे

Mehbooba Mufti

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्रीनगर , शनिवार, 24 अगस्त 2024 (20:22 IST)
PDP's manifesto released for Jammu and Kashmir assembly elections : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया गया। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान घोषणा पत्र जारी किया।
घोषणा पत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक पहल की वकालत करने तथा व्यापार एवं सामाजिक आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार संपर्क स्थापित करने का भी वादा किया गया। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान घोषणा पत्र जारी किया।
‘पीपुल्स एस्पिरेशंस’ शीर्षक वाले घोषणा पत्र में लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए), गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और शत्रु अधिनियम को हटाने के लिए प्रयास करने के साथ-साथ सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने की प्रतिबद्धता की भी बात की गई है।
इसमें अन्यायपूर्ण नौकरी समाप्ति के मामलों पर फिर से विचार करने और उनका समाधान करने का भी वादा किया गया है। अन्यायपूर्ण नौकरी बर्खास्तगी से आशय आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने से है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Naxalism : नक्सलवाद पर अंतिम प्रहार, अमित शाह का दावा मार्च 2026 तक हो जाएगा खात्मा, किया प्लान का खुलासा