Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एयर इंडिया एक्सप्रेस में यात्री ने किया चालक दल से अभद्र व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

एयर इंडिया एक्सप्रेस में यात्री ने किया चालक दल से अभद्र व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 11 मई 2024 (12:08 IST)
Rude behavior from flight crew : एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के चालक दल की शिकायत के बाद दुबई और मंगलुरु (कर्नाटक) के बीच उड़ान के दौरान अभद्र व्यवहार (misbehaves) करने को लेकर एक यात्री (Passenger) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उड़ान के सुरक्षा समन्वयक सिद्धार्थदास ने बाजपे पुलिस थाने में मोहम्मद बी.सी. के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 
यात्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : उसने कहा कि यह घटना 9 मई की सुबह हुई और उसी दिन शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार मोहम्मद ने 8 मई की रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से दुबई से मंगलुरु की यात्रा की और अगले दिन सुबह 7.30 बजे मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। विमान के दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद मोहम्मद शौचालय गया और फिर बाहर आकर चालक दल से कृष्णा नामक व्यक्ति के बारे में पूछा। कृष्णा नाम उस उड़ान के यात्रियों की सूची में नहीं था।
 
सर्विस बटन दबाकर चालक दल को परेशान किया : उसने बेकार के प्रश्न पूछकर और अनावश्यक रूप से कई बार सर्विस बटन दबाकर चालक दल को परेशान किया। इसके बाद उसने विमान में मौजूद लाइफ जैकेट उतारकर चालक दल के सदस्यों को दे दी और कहा कि वह उतरने के बाद इसका इस्तेमाल करेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

live : केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में पूजा की, महरौली और कृष्‍णानगर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन