लखनऊ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) के एक गांव में एक दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाने का दर्दनाक मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पीड़ित शख्स 90 प्रतिशत जली अवस्था में पाया गया। अस्पताल जाते हुए व्यक्ति की मौत हो गई। मौजूदा तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
गुरुवार की देर रात बंदोइया गांव में 50 वर्षीय अर्जुन आग की लपटों में घिरे पाए गए थे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात की है और मामले में सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पत्नी छोटका, जो कि ग्राम प्रधान हैं, ने कहा कि उनके पति किसी काम से बाहर गए थे और गुरुवार की देर रात तक घर नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि हमें फिर जानकारी दी गई कि उन्हें गांव के बाहर सुनसान जगह पर आग के हवाले कर दिया गया। यह राजनीतिक रंजिश के कारण किया गया है।