जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन किया और भारतीय बलों ने जवाबी कार्रवाई की। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मनकोट सेक्टर में सीमापार से शाम करीब पांच बजे गोलीबारी शुरू हुई और दोनों तरफ से रूक-रूककर गोलीबारी जारी रही।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और भारी हथियारों से मनकोट के डबराज, बलनोई और नारह गांवों में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल शाम पुंछ जिले के कृष्ण घाटी सेक्टर में 15 मिनट तक बिना उकसावे के गोलीबारी की और गोले दागे। उन्होंने कहा कि कृष्ण घाटी सेक्टर के अलावा पाकिस्तानी सैनिकों ने कल राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आधा दर्जन गांवों को निशाना बनाया।
जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और राजौरी तथा पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर 18 से 22 जनवरी के बीच पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी में आठ नागरिकों सहित 14 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 70 से अधिक घायल हुए। (भाषा)