Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सावधान! सीमा पर बढ़ी पाक सेना की सरगर्मी...

सावधान! सीमा पर बढ़ी पाक सेना की सरगर्मी...

सुरेश एस डुग्गर

नई दिल्ली , गुरुवार, 4 मई 2017 (12:02 IST)
श्रीनगर। खुफिया सूत्रों से जानकारी हासिल करने वाले अधिकारियों ने गुरुवार को कहा है कि पुंछ सीमा के दूसरी ओर नियंत्रण रेखा पर केजी, गुरुपुर, मंडी, बालाकोटे, मेंधर और मानकोटे क्षेत्र पाक सेना से और अधिक विध्वंसक गतिविधियां चलाने के लिए कहा है और भारी संख्या में सैन्य बलों की तैनाती की है। सुत्रों के अनुसार, सीमा पर भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों ने 15 नए लॉंचिंग पैड बना दिए गए हैं ताकि अधिकाधिक संख्या में सशस्त्र आतंकवादियों को भारत में प्रवेश कराया जा सके।
 
सूत्रों का कहना है कि बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) में शामिल लोगों से कहा गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में आईइडीज लगाएं और सीमा के आसपास बनी भारतीय चौकियां पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में फिदायीन हमले करने को कहा गया है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि सीमा पर भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों ने 15 नए लॉंचिंग पैड बना दिए गए हैं ताकि अधिकाधिक संख्या में सशस्त्र आतंकवादियों को भारत में प्रवेश कराया जा सके और भारत को अधिकाधिक नुकसान पहुंचाया जा सके।
 
सूत्रों का यह भी कहना है कि आईसी रेजीमेंट के जेसीओ परमजीत सिंह तथा बीएसएफ की 200 वीं बटालियन के हैड कांस्टेबल प्रेम सागर की उस समय हत्या कर दी गई थी और उनके सिर काट लिए गए थे, जब वे केजी सेक्टर में गश्ती ड्‍यूटी पर तैनात थे। इन दोनों की हत्या के बाद इनके सिर को  काट दिया गया था और बैट टीम के सदस्यों ने उनके शरीरों को क्षतविक्षत किया था। वास्तविक नियंत्रण रेखा के आगे के क्षेत्र में शवों को छत विक्षत करने की दूसरी घटना है।
 
सीमाओं पर सेनाकर्मी तैनात हैं और उनका मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि सीमाओं पर तैनात सैनिकों को सावधान किया गया है और उनसे अधिक सचेत रहने का निर्देश दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वे अधिक सक्रिय और चौकस रहें। विशेष रूप से रात के समय पर बहुत सतर्क रहें ताकि सीमा पार की कोशिशों को रोका जा सके।      

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में मौसम खराब, जयपुर में उतरे 14 विमान