Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राज्यसभा में विपक्ष ने लगाया आरोप : सरकारी लोग अमीर हुए, जनता गरीब

Webdunia
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (00:57 IST)
Opposition made allegations in Rajya Sabha : राज्यसभा में गुरुवार को विपक्षी दलों ने देश के आर्थिक विकास के सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि सरकारी लोग अमीर हुए और जनता गरीब ही रही। वहीं सत्ता पक्ष ने विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न नीतियों के कारण न केवल अर्थव्यवस्था में सुधार आया है, बल्कि वह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में से एक बन गया है।
 
‘देश में आर्थिक स्थिति’ विषय पर उच्च सदन में हुई चर्चा में भाग लेते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वी. शिवदासन ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष देश की आर्थिक स्थिति के बेहतर स्थिति होने के बारे में भ्रम पैदा कर रहा है। उन्होंने ‘सरकारी लोगों के अमीर होने और जनता के गरीब होने’ का दावा करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में हालत बहुत अच्छी नहीं है। 
 
इस विषय पर उच्च सदन में चर्चा मंगलवार को ही शुरू हुई थी। माकपा सदस्य ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में हजारों पद खाली हैं और सरकार खाली पदों पर नियुक्ति नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यही हाल बीएसएनएल जैसी कंपनियों का भी है।
 
उन्होंने कहा कि एक ओर भारत में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और नर्स नहीं हैं, वहीं हजारों की संख्या में नर्स भारत से बाहर जा कर काम कर रही हैं क्योंकि उन्होंने विदेशों में बेहतर वेतन मिलता है। उन्होंने एलपीजी सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को गरीब लोगों की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
 
चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के एस सेल्वागणबेथी ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसके प्रयासों से अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है और जीएसटी संग्रह लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बुनियादी ढांचा के विकास पर जोर दिया है, जिससे अर्थव्यवस्था को बल मिला है।
 
भाजपा के ही शंभु शरण पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अंत्योदय के तहत काम कर रही है जिसमें अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना लक्ष्य है।
 
भाजपा के आदित्य प्रसाद ने कहा कि जब दुनिया के कई देश चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उस समय भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सरकार के प्रयासों से लाखों लोगों की जान बची और करोड़ों लोगों को कोविड टीके लगाए गए।
 
उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के गलत कदमों के कारण बैंकों की स्थिति खराब हो गई थी लेकिन इस सरकार के प्रयासों से न केवल बैंकों की स्थिति सुधरी बल्कि उनमें सकारात्मक बदलाव भी आया। भाजपा सदस्य ने कहा कि इस सरकार की नीतियों के कारण किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज एवं खाद मिल रहे हैं और उन्हें हर साल छह हजार रुपए की मदद भी मिल रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

આગળનો લેખ
Show comments