Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शिर्डी साई मंदिर में ऑनलाइन पास के जरिए होंगे दर्शन, भीड़ को करेंगे नियंत्रित

शिर्डी साई मंदिर में ऑनलाइन पास के जरिए होंगे दर्शन, भीड़ को करेंगे नियंत्रित
, सोमवार, 11 जनवरी 2021 (23:34 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिर्डी के प्रख्यात साई बाबा मंदिर के प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से दर्शन और आरती के लिए ऑनलाइन पास प्राप्त करने को कहा है, ताकि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर भीड़ से बचा जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार, ऑनलाइन पास के फैसले को 14 जनवरी से लागू किया जाएगा।एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट से पास प्राप्त किए जा सकते हैं और इससे मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और खासतौर पर गुरुवार को, सप्ताहांतों में, विशेष पर्वों पर और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में इससे सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा, इन दिनों में भारी भीड़ रहने पर मंदिर परिसरों में नि:शुल्क और भुगतान वाले पास वितरण केंद्र बंद रहेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

RBI की रिपोर्ट, बैंकों का सकल NPA सितंबर 2021 तक 13.5 प्रतिशत पर पहुंच सकता है