Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चीन को 'लाल आंख' कब? महबूबा बोलीं- जवानों को जवाब देने से क्यों रोका जा रहा

Webdunia
गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (01:15 IST)
श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर भारत-चीन के बीच हालिया तनाव को बेहद खराब करार देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख मुफ्ती ने कहा, उन्होंने (चीन) लद्दाख में हमारी जमीन कब्जा ली। भाजपा के एक सांसद के बयान के मुताबिक उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में भी जमीन कब्जा ली, लेकिन दुर्भाग्यवश भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है।

उन्होंने दावा किया, उन्होंने (चीन) हमारे सैनिकों को पीटा, उन्हें जवाबी कार्रवाई की अनुमति नहीं है। यह बेहद ख्रराब स्थिति है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने आरोप लगाया, सरकार के पास चीन द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में कोई जवाब नहीं है, जबकि वह जम्मू-कश्मीर में लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को छीन रही है।

सभी निवर्तमान पट्टेदारों को तुरंत जमीन का कब्जा सौंपने संबंधी सरकार के ताजा आदेश के बारे में पूछे जाने पर पीडीपी नेता ने दावा किया, यहां के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है। वे कहते हैं कि वे हमारे नागरिक हैं, अविभाज्य हैं, लेकिन फिर भी उनकी जमीन छीनी जा रही है।

उन्होंने कहा, चीन द्वारा हमारी जमीन कब्जाए जाने पर उनके पास कोई जवाब नहीं है। जम्मू कश्मीर में परिवारों के लिए ‘यूनिक आईडी’ बनाने के सरकार के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर मुफ्ती ने कहा कि केंद्र लोगों को निगरानी में रखना चाहता है क्योंकि उसे (केंद्र) उन पर भरोसा नहीं है।

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस द्वारा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने पर उसमें शामिल होने की घोषणा करने और पीडीपी के इस यात्रा में शामिल होने से जुड़े सवाल पर पीडीपी प्रमुख ने कहा कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की भागीदारी एक बहुत ही अच्छी बात है, क्योंकि राहुल गांधी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

मुफ्ती ने कहा, वह (गांधी) उस भारत को एकजुट करना चाहते हैं जिसे जम्मू-कश्मीर ने स्वीकार किया– एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत, जिसकी नींव भाजपा हर दिन हिला रही है। जहां तक पीडीपी का संबंध है, जब वह दिन (यात्रा का) आएगा तो आपको पता चल जाएगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

Bitcoin Scam : आरोपी गौरव मेहता पर CBI ने कसा शिकंजा, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

LIVE: अडाणी मामले पर अमेरिका का पहला बयान, आरोपों का भारत अमेरिकी रिश्ते पर असर नहीं

Weather Update : मौसम ने बदला रंग, कई राज्‍यों में ठंड ने दी दस्‍तक, प्रदूषण की चपेट में दिल्‍ली

मणिपुर पर नड्डा का खरगे को जवाब, कांग्रेस के आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

આગળનો લેખ
Show comments