Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या 15 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया बड़ा बयान

क्या 15 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया बड़ा बयान
, बुधवार, 5 जुलाई 2023 (12:20 IST)
Petrol Price : देश के अधिकांश शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए पार पहुंच गई है। इस बीच केंद्र मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रपातगढ़ में कहा कि 40 फीसदी बिजली और 60 फीसदी इथेनॉल का एवरेज पकड़ा जाएगा तो पेट्रोल का भाव 15 रुपए लीटर हो जाएगा।
 
गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार मानती है कि किसान अन्नदाता ही नहीं उर्जादाता भी है। अब सभी वाहन किसानों द्वारा निर्मित इथेनॉल से ही चलेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि यदि 60 प्रतिशत इथेनॉल और 40 प्रतिशत बिजली का औसम लिया जाए तो पेट्रोल के दाम घटकर 15 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। लोगों का इसका लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं प्रदूषण के साथ ही आयात भी घटेगा। फिलहाल देश में 16 लाख करोड़ का पेट्रोल आयात किया जाता है, यह पैसा किसानों के घर जाएगा।
 
गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार का कमाल है कि आज हवाई जहाज का ईधन भी किसान बना रहा है।

हालांकि कई लोग गडकरी के बयान पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। उनका यह कहना है कि यह कैसा संभव होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर बरसे खरगे, कहा- सत्ता से भाजपा का सफाया कर देगी जनता