Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लंदन में ऐश कर रहा है नीरव मोदी, 70 करोड़ के घर में रुका, फिर चालू हुआ हीरों का व्यापार

लंदन में ऐश कर रहा है नीरव मोदी, 70 करोड़ के घर में रुका, फिर चालू हुआ हीरों का व्यापार
नई दिल्ली , शनिवार, 9 मार्च 2019 (10:04 IST)
नई दिल्ली। भगोड़ा डायमंड कारोबारी और पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी नीरव मोदी इन दिनों लंदन में हैं और वहां से वह अपना कारोबार चला रहा है।   
 
ब्रिटिश न्यूजपेपर द टेलीग्राफ ने दावा किया कि नीरव मोदी को लंदन की सड़कों पर देखा गया है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि नीरव मोदी अब लंदन के ही एक इलाके में हीरा का कारोबार चला रहा है। अखबार द्वारा साझा की गई दो मिनट के वीडियो क्लिप में मोदी 13,000 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक पत्रकार के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर देता है।

खबर के अनुसार, नीरव मोदी वहां करीब 72 करोड़ रुपए के अपार्टमेंट में ठाठ से रह रहा है। वह इस अपार्टमेंट का किराया ही 15.5 लाख रुपए प्रति माह चुका रहा है।
 
'द टेलीग्राफ' का रिपोर्टर लंदन की सड़क पर चलते-चलते भगोड़े नीरव मोदी से कई सवाल पूछता है, मसलन वह कब तक यूके में रहेगा, वह कितने पैसों का मालिक है, मगर वह कोई जवाब नहीं देता है। 
 
वीडियो में नीरव पिंक रंग के शर्ट और ब्लैक जैकेट में दिखाई दे रहा है। चेहरे पर बढ़ी दाढ़ियों की वजह से उसका चेहरा पहले से थोड़ा अलग लग रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह एक टैक्सी को इशारा करता है, लेकिन ड्राइवर उसे बैठाने से मना कर देता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा कि हमें पहले से पता है कि नीरव मोदी लंदन में है। अगस्त में उसके प्रत्यर्पण के लिए आवेदन दिया जा चुका है। हालांकि वहां की सरकार की ओर से अभी प्रत्यर्पण की अनुमति नहीं मिली है। 

अरबों रुपए की बैंक जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी के लंदन में रहने और वहां की सड़कों पर सरेआम घूमने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपए लूटकर ऐशगाह में जिंदगी बिताना इस सरकार में ही मुमकिन है।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'देश के 23,000 करोड़ रुपए लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपए के ऐशगाह में जिंदगी बिताओ। बुझो, मैं कौन हूं, अरे छोटा मोदी, और कौन!' उन्होंने आरोप लगाया, 'जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का। मोदी है तो मुमकिन है!'
चित्र सौजन्य : ट्विटर 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुठभेड़स्थलों से मिलने वाले बम कश्मीर में बरपा रहे हैं कहर, 12 साल में 250 की मौत