Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार, करता था क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंडिंग

दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार, करता था क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंडिंग
, रविवार, 7 अगस्त 2022 (12:24 IST)
नई दिल्ली। NIA ने स्वतंत्रता दिवस से पहले शनिवार को बटला हाउस इलाके से एक आईएसआईएस आतंकी मोहसिन अहमद को गिरफ्‍तार कर लिया। एनआईए ने दावा किया कि मोहसिन क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंडिग करता था।
 
एजेंसी ने कहा कि बटला हाउस के जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी मोहसिन को कुख्‍यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियां संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 
 
एनआईए को जांच के दौरान मोहसिन की सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। यह भी पता चला की यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा फैला रहा है।
 
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

महंगा पड़ा पुलिस कर्मी से पराठे के पैसे मांगना, सिर पर दे मारा डंडा