Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

NGT ने दिया सीमा सड़क संगठन को उत्तराखंड में 10 हजार पेड़ लगाने का निर्देश

NGT ने दिया सीमा सड़क संगठन को उत्तराखंड में 10 हजार पेड़ लगाने का निर्देश
नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (19:37 IST)
NGT directs BRO to plant 10,000 trees: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने सीमा सड़क संगठन (BRO) को उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक सड़क के निर्माण के दौरान पेड़ काटने के ऐवज में पौधरोपण के तहत 1 महीने में कम से कम 10,000 पेड़ लगाने का निर्देश दिया है।
 
एनजीटी (NGT) एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें दावा किया गया कि बीआरओ (BRO) ने राज्य के चमोली जिले में रणनीतिक और पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में सिमली से ग्वालदम तक सड़क बनाते समय पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया।
 
न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली एनजीटी की पीठ ने एक हालिया आदेश में कहा कि अधिकरण ने पिछले साल सितंबर में एक संयुक्त समिति बनाई थी जिसमें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, बीआरओ, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ चमोली के जिलाधिकारी और संभागीय वन अधिकारी को शामिल किया गया।
 
पीठ ने कहा कि अधिकरण ने संयुक्त समिति को वास्तविक स्थिति का सत्यापन करने और उचित उपचारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। पीठ ने कहा कि संयुक्त समिति की रिपोर्ट के अनुसार बीआरओ ने सड़क निर्माण के दौरान अवैध तरीके से पेड़ नहीं काटे। उसने कहा कि हालांकि रिपोर्ट में इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं थी कि कितने पेड़ लगाए गए।
 
एनजीटी की पीठ ने कहा कि सिमली से ग्वालदम तक पूरे क्षेत्र में भूस्खलन की 17 घटनाएं हुई हैं और भूस्खलन पर नजर रखने, वृक्षों को हुए नुकसान का आकलन करने तथा उचित उपाय करने के लिए बीआरओ और वन विभाग के बीच संयुक्त प्रणाली विकसित करना जरूरी है।
 
उसने कहा कि हमारी राय है कि बीआरओ को सड़क निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों के एवज में पेड़ लगाने होंगे और संबंधित पट्टी में हुई भूस्खलन की घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय करने होंगे। पीठ ने कहा कि बीआरओ आज से 1 महीने के अंदर संबंधित संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) के साथ समन्वय करते हुए कम से कम 10,000 पेड़ लगाने के लिए उचित कदम उठाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Gold Silver Prices: सोने के दाम 250 रुपए चढ़े, चांदी में भी आया 600 रुपए का उछाल