देश के बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड में फिल्मी ट्विस्ट आ गया है। हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की वकील ने दावा किया है कि एक सरकारी अफसर को इसी साल शीना बोरा श्रीनगर में दिखी। इंद्राणी ने सीबीआई को एक पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि इंद्राणी 2015 से मुंबई की भायखला जेल में बंद है।
खबरों के अनुसार, हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की वकील सना रईस खान ने दावा किया है कि एक सरकारी अफसर को इसी साल शीना बोरा श्रीनगर में दिखी। उसने जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी को बताया कि वह 2021 में श्रीनगर में शीना से मिली थी।
पिछले साल फरवरी में भी अपनी जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने स्पेशल सीबीआई कोर्ट के सामने चौंकाने वाला दावा किया था। इंद्राणी ने कहा था कि 24 अप्रैल 2012 को हत्याकांड के 6 महीने बाद तक शीना जिंदा थी और अपने मंगेतर राहुल मुखर्जी के साथ थी।
इसके बाद अब इंद्राणी ने सीबीआई को एक पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। इंद्राणी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं कोर्ट में अर्जी दूंगी। गौरतलब है कि पूरे देश को हिलाकर रखने वाले इस हत्याकांड में बीच-बीच में ऐसे दावे किए जाते रहे हैं।