Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इसराइल में नई सरकार के गठन की बधाई देने पर नेतन्याहू ने मोदी को धन्यवाद दिया

इसराइल में नई सरकार के गठन की बधाई देने पर नेतन्याहू ने मोदी को धन्यवाद दिया
, सोमवार, 18 मई 2020 (10:06 IST)
यरुशलम/ नई दिल्ली। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में नई सरकार के गठन पर अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश देने पर उन्हें धन्यवाद दिया और दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूत रखने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
नेतन्याहू ने मोदी के बधाई संदेश पर जवाब देते हुए ट्वीट किया- 'मेरे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री, आपका धन्यवाद। हम दोनों देशों के महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूती देना जारी रखेंगे।'
 
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री नेतन्याहू को उनके देश में कई महीने की राजनीतिक अनिश्चितता के दौर के बाद गठबंधन सरकार के गठन पर बधाई दी थी। मोदी ने हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया था कि मेरे मित्र नेतन्याहू को इसराइल में 5वीं बार सरकार बनाने की बधाई।
 
उन्होंने कहा कि मैं आपको और बेनी गैंट्ज को शुभकामनाएं देता हूं तथा भारत-इसराइल की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने के लिए आपकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए आशान्वित हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Live : देश में 1 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 5242 नए मरीज