Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राष्ट्रपति भवन में सुभाषचंद्र बोस के पोर्ट्रेट पर बहस, सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया अभिनेता की तस्वीर

राष्ट्रपति भवन में सुभाषचंद्र बोस के पोर्ट्रेट पर बहस, सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया अभिनेता की तस्वीर
, सोमवार, 25 जनवरी 2021 (19:50 IST)
नई दिल्ली। नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की जयंती को पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित पूरे देश ने नेताजी का स्मरण किया, लेकिन अब राष्ट्रपति भवन में लगी नेताजी की एक पोट्रेट को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

इस पोट्रेट को लेकर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे सुभाषचंद्र बोस की जगह एक अभिनेता प्रोसेनजीत की तस्वीर बता रहे हैं। बंगाल कांग्रेस की तरफ से इस पोट्रेट को लेकर ट्‍वीट किया गया है। इस ट्‍वीट में कहा गया है कि यह प्रोसेनजीत की तस्वीर है, जिन्होंने फिल्म में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का किरदार निभाया है।
webdunia

खबरों के अनुसार, भाजपा ने इन दावों को खारिज किया है। उसने कहा कि यह एक अनावश्यक विवाद है। यह तस्वीर नेताजी के परिवार द्वारा प्रसिद्ध पद्मश्री पुरस्कार विजेता कलाकार परेश मैती को प्रदान की गई थी, जिन्होंने इस चित्र को चित्रित किया था। सूत्रों ने कहा कि फोटो प्रोसेनजीत की तरह नहीं है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के ट्‍वीट किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Kisan Andolan : ट्रैक्टर मार्च से पहले आया कृषि मंत्री का बयान, किसानों से जताई यह उम्‍मीद...