Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

NEET Paper Leak मामले में CBI ने दायर की पहली चार्जशीट, 13 आरोपियों के नाम

NEET Paper Leak मामले में CBI ने दायर की पहली चार्जशीट, 13 आरोपियों के नाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (20:34 IST)
NEET Paper Leak case : केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में पहली चार्जशीट दायर कर दी है। सीबीआई ने चार्जशीट में 13 आरोपियों के नाम लिए हैं। 4 जून 2024 को जारी हुए NEET UG के रिजल्ट में भारी गड़बड़ियां पाईं गईं। इसके बाद पेपर लीक होने की आशंका जताई गई। 
6 प्राथमिकियां दर्ज : अधिकारियों के मुताबिक आरोप-पत्र में बताया गया कि आरोपी कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जांच जारी रखी है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही एजेंसी ने 6 प्राथमिकी दर्ज की हैं।
 
बिहार में दर्ज प्राथमिकी में प्रश्न पत्र लीक से संबंधित है जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज बाकी प्राथमिकियां अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने तथा धोखाधड़ी से संबंधित हैं।
 
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा नीट-यूजी का आयोजन कराया जाता है, जिसके जरिये सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
नीट यूजी पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ईओयू से जांच अपने हाथ में लेने के करीब महीनेभर में आरोपियों को गिरफ्त में लेने के लिए 33 स्थानों पर छापा मार चुकी है। 
कार्रवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने 36 लोगों को अपनी गिरफ्त में भी लिया है। सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर कहा कि सीबीआई ने पेपर लीक मामले की जांच 23 जून 2024 से प्रारंभ की थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कैमरे के साथ फोटोग्राफी में बनाएं ग्लैमरस करियर