Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुंबई में चल रही थी 'ड्रग्स बेकरी', केक-पेस्ट्री में ड्रग्स मिलाती थी 20 साल की लड़की, पार्टियों में होता था सप्लाई

मुंबई में चल रही थी 'ड्रग्स बेकरी', केक-पेस्ट्री में ड्रग्स मिलाती थी 20 साल की लड़की, पार्टियों में होता था सप्लाई
, रविवार, 13 जून 2021 (15:41 IST)
मुंबई। ड्रग्स कारोबार से जुड़े लोग नारकोटिक्स ब्यूरो और पुलिस से बचने के लिए तरह तरह के रास्ते खोजते हैं। ताजा मामला मुंबई के मलाड इलाके में सामने आया है। एनसीबी के छापे में एक 'ड्रग्स बेकरी' पकड़ में आई है।


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पहली बार ड्रग्स बेकरी का खुलासा किया है। मुंबई के मलाड इलाके में एक बेकरी में ड्रग्स केक, ड्रग्स पेस्टी बनाकर हाई प्रोफाइल पार्टी में हाई प्रोफाइल लोगों को सप्लायर किया जा रहा था।
एनसीबी ने तीन लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।

ड्रग्स कारोबार से जुड़े लोगों ने एजेंसी से बचने के लिए ये यूनिक तरीका खोजा और बकायदा बेकरी खोलकर वहां ड्रग्स के केक, ड्रग्स पेस्टी और दूसरे बेकरी आइटम तैयार किये जा रहे थे।

सबसे खास बात इन बेकरी आइटम्स में ड्रग्स की कितनी मात्रा डालना है। उस ड्रग्स मिले केक को कैसे तैयार करना है यह सब एक 20 साल की लड़की करती थी। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। बेकरी का नाम बैक द बेकर्स है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में मादक पदार्थों के कारोबारों से जुड़े लोगों पर शिकंजा कड़ा कर दिया है। एनसीबी ने अब तक कई ड्रग्स पैडलरों को पकड़ा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल को SIT ने किया तलब