फाइल फोटो
सपा से भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल जया बच्चन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरी तरह घिर गए हैं। एक ओर सभी राजनीतिक दलों ने उनके बयान की निंदा की है वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
बयान पर बवाल मचने के बाद मीडिया से बात करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर मेरी किसी बात से से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। इस दौरान जब पत्रकार ने पूछा कि क्या आप बयान पर माफी मांगेंगे तो उन्होंने कहा कि क्या आप खेद शब्द का मतलब समझते हैं।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी ने इस बार उनकी जगह जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिया है, इसी नाराज होकर उन्होंने सपा का साथ छोड़ दिया। इसके बाद सोमवार को भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने कहा कि सपा में फिल्म में काम करने वाली से मेरी हैसियत तय कर दी गई। उनके नाम पर हमारा टिकट काट दिया गया, इसको मैं उचित नहीं समझता।