Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

केजरीवाल के साथ चपरासी जैसा सलूक करते हैं एलजी, संसद में उठा मामला

केजरीवाल के साथ चपरासी जैसा सलूक करते हैं एलजी, संसद में उठा मामला
नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (10:44 IST)
दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच जारी तकरार का मुद्दा गुरुवार को संसद में भी उठा है। राज्यसभा में कई विपक्षी दलों ने इस मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है। समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राज्‍यसभा में कहा कि एलजी मुख्‍यमंत्री के साथ एक चपरासी जैसा सलूक करते हैं। 
 
सपा नेता नरेश अग्रवाल ने केजरीवाल सरकार को दिल्‍ली में ज्‍यादा अधिकार देने की वकालत की है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है। उपराज्‍यपाल दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के साथ चपरासी जैसा सलूक करते हैं। यह मुख्‍यमंत्री का अपमान है। इस मसले पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस, माकपा और भाकपा ने भी नरेश अग्रवाल का समर्थन किया था।
 
कई सदस्‍यों द्वारा इस मसले को उठाने के बाद उपसभापति पीजे कुरियन ने शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से इस तकरार को खत्‍म कराने के लिए कदम उठाने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने इस दिशा में पहल करने का आश्‍वासन दिया।
 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच अधिकारों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पुष्कर में जीआरपी के जवान ने मचाया उत्पात