प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों की ताकत मेरे साथ है। इससे न तो मैं पाकिस्तान से डरता हूं और न ही विपक्ष से। उन्होंने कहा कि मैं आतंकवाद को मिटाने में जुटा हूं और विपक्ष मोदी को हटाने में।
प्रधानमंत्री ने राज्य में कई योजनाओं के शिलान्यास के मौके पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक केन्द्र में मोदी रहेगा तब तक चोरों की दुकान बंद रहेगी। मोदी ने कर्नाटक की कांग्रेस-जनता दल (एस) सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दोनों दल लोगों की पीठ पर वार कर सत्ता में आए हैं।
मोदी ने कर्नाटक के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप ऐसी सरकार बनाइए जो आपके हित में काम करे न कि अपने हित में। उन्होंने कहा कि कई सरकारें जानबूझकर हमारी योजनाएं प्रदेश में लागू नहीं होने दे रही हैं। मोदी ने कहा कि आपने एक गलती कर दी और राज्य में उसका असर भी देख रहे हैं। मगर आगामी चुनाव में आपको यह गलती सुधारने का मौका मिल रहा है।