Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोदी ने गिफ्ट सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज का उद्घाटन किया

मोदी ने गिफ्ट सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज का उद्घाटन किया
, सोमवार, 9 जनवरी 2017 (22:14 IST)
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां गिफ्टी सिटी के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज इंडिया आईएनएक्स का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि इससे भारतीय कंपनियां विदेशी कंपनियों के साथ बराबरी के मंच पर सामना कर सकेंगी। इंडिया आईएनएक्स बंबई शेयर बाजार की अनुषंगी कंपनी है। इस एक्सचेंज दुनिया की सबसे आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी वाला खरीद-फरोख्त का मंच स्थापित है। इस मंच पर आर्डर आने और उसके निस्तारण में सिर्फ 0.4 माइक्रो सेकंड का समय लगेगा। एक माइक्रो सेकंड एक सेकंड के दस लाखवें हिस्से के बराबर होता है।
यह एक्सचेंज एक दिन में 24 में 22 घंटे काम करेगा, जिससे इसमें अंतरराष्ट्रीय निवेशक और एनआरआई दुनिया में कहीं से भी खरीद फरोख्त कर सकेंगे। आईएनएक्स शुरुआत में इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, जिंस डेरिवेटिव्स (इंडेक्स और स्टॉक सहित) में काम करेगा। बाद में इसकी योजना डिपाजिटरी रिसीट्स तथा बांड शुरू करने की है।
 
मोदी ने डिजिटल तरीके से घंटा बजाकर एक्सचेंज का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय वित्तीय क्षेत्र के लिए एक यादगार लम्हा है। मोदी ने कहा कि गिफ्ट सिटी के लिए मेरी सोच कहीं बड़ी है। मुझे लगता है कि अगले दस साल में गिफ्ट सिटी दुनिया में ट्रेड किए जाने वाले कम से कम कुछ उत्पादों का मूल्य तय करने वाला होगा। चाहे यह करेंसी में हो या जिंस में, शेयर में या ब्याज दर डेरिवेटिव्स अथवा अन्य वित्तीय उत्पादों में।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह एक्सचेंज सेवाओं की गुणवत्ता तथा सौदों की गति के हिसाब से नए मानदंड स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सचेंज गिफ्ट सिटी के आईएफएससी का हिस्सा है। आईएफएससी की अवधारणा काफी सरल है। यह विदेशी प्रतिभाओं को घरेलू प्रौद्योगिकी और नियामकीय ढांचा उपलब्ध कराएगा।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

प्राचार्य ने नाबालिग छात्रा के साथ की अश्लील हरकत (वीडियो)