Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न से सम्मानित करने की घोषणा पर जताई खुशी

modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (23:05 IST)
Narendra Modi happy to honor Karpuri Thakur with Bharat Ratna : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रखर समाजवादी नेता (socialist leader) कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न (Bharat Ratna) (मरणोपरांत) से नवाजे जाने की घोषणा पर मंगलवार को खुशी व्यक्त की और कहा कि यह हाशिए पर पड़े लोगों के लिए एक योद्धा और समानता व सशक्तीकरण के दिग्गज के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है।
 
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट किया : मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रकाश स्तंभ महान जननायक कर्पूरी ठाकुरजी को भारतरत्न देने का निर्णय लिया है और वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्म शताब्दी मना रहे हैं।

मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है। पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी… pic.twitter.com/hRkhAjfNH3

— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2024
 
उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित मान्यता हाशिए पर पड़े लोगों के लिए एक योद्धा और समानता और सशक्तीकरण के दिग्गज के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दलितों के उत्थान के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करता है बल्कि हमें एक अधिक समावेशी और न्यायसंगत समाज बनाने के उनके मिशन को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Republic Day Outfit Ideas: गणतंत्र दिवस इन 3 तरह से कर सकते हैं अपने ऑउटफिट स्टाइल