Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोदी ने कहा, अटल की जगह और होता तो डर जाता...

मोदी ने कहा, अटल की जगह और होता तो डर जाता...
नई दिल्ली , गुरुवार, 11 मई 2017 (18:26 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए पोखरण परमाणु परीक्षण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साहस की प्रशंसा की और कहा कि यदि उनकी जगह कोई कमजोर प्रधानमंत्री होता तो वह डर जाता।
 
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि पोखरण परीक्षण ने विश्व को भारत की ताकत का अहसास कराया था। मोदी ने एक भाषण में कहा कि पहला परीक्षण करने पर विश्व समुदाय ने भारत के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन वाजपेयी ने 13 मई 1998 को दूसरा परीक्षण करने को कहा। पूर्व प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया था कि वे किसी और मिट्टी के बने हैं। यदि उनकी जगह कोई कमजोर प्रधानमंत्री होता तो वह उसी दिन डर गया होता।
webdunia
मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर सभी को खासकर मेहनती वैज्ञानिकों को बधाई हो। हम अपने वैज्ञानिकों और तत्कालीन राजनीतिक नेतृत्व के प्रति आभारी है, जिन्होंने 1998 में पोखरण में साहस दिखाया।
 
मोदी ने इस परीक्षण में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने परमाणु परीक्षण को गोपनीय रखने के लिए पोखरण के निवासियों की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देशहित को सर्वोपरि रखा। परमाणु परीक्षण करके विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व में भारत का लोहा मनवाने के लिए 1999 से 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बड़ी खबर, भारत से क्यों घबराया चीन