Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुंबई में कई इलाकों में गैस लीक की शिकायतें, BMC ने कहा- हालात नियंत्रण में

मुंबई में कई इलाकों में गैस लीक की शिकायतें, BMC ने कहा- हालात नियंत्रण में
, रविवार, 7 जून 2020 (09:30 IST)
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने रविवार को कहा कि चेम्बूर, घाटकोपर और शहर में आसपास के इलाकों से कई निवासियों द्वारा गैस लीक की शिकायतें मिलने के बाद हालात नियंत्रण में है।
 
बीएमसी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि चेम्बूर, घाटकोपर, पवई और विक्रोली इलाके के कई निवासियों ने शनिवार देर रात गैस लीक होने का शक जताया।
 
बीएमसी ने ट्वीट किया, ‘हालात नियंत्रण में हैं। सभी आवश्यक संसाधनों को भेजा गया है। इसका पता लगाया जा रहा है कि गंध कहां से आ रही है। सार्वजनिक घोषणा प्रणाली से लैस दमकल की 17 गाड़ियों को तैनात किया गया है, और अगर जरूरत पड़ी तो कार्रवाई की जाएगी।‘
 
नगर निकाय ने कहा, ‘चेम्बूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई इलाकों के कई निवासियों ने गंध आने की शिकायत की है और इसके स्रोत का पता लगाने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को काम में लगाया गया है।‘
 
उसने कहा कि इन इलाकों के लोगों से कहा गया है कि वे घबराएं नहीं। हालात पर नजर रखी जा रही है। उसने कहा, ‘अगर किसी को गंध से दिक्कतें हो रही है तो वह अपने चेहरे पर नाक को ढकते हुए गीला तौलिया या कपड़ा रखें।‘
 
शिवसेना के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया कि हालात नियंत्रण में हैं। मैं सभी से न घबराने का अनुरोध करता हूं। आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है। मुंबई के कुछ क्षेत्रों में गंध आने के संबंध में अभी के लिए मुंबई दमकल विभाग को सतर्क कर दिया गया है। मैं सभी से घरों के भीतर रहने और न घबराने की अपील करता हूं। अपनी खिड़कियां बंद रखें। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जानिए लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ का क्या है कोरोना से संबंध