Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तंबाकूजनित Cancer से 7 देशों में हर साल होती हैं 13 लाख से अधिक मौतें

तंबाकूजनित Cancer से 7 देशों में हर साल होती हैं 13 लाख से अधिक मौतें
नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (17:27 IST)
Tobacco Cancer: हर साल भारत समेत 7 देशों में 13 लाख से अधिक लोग धूम्रपान से होने वाले कैंसर (Tobacco Cancer) से अपनी जान गंवा देते हैं। लांसेट की 'ई क्लिनिकल मेडिसीन' (E-Clinical Medicine) पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
 
शोधकर्ताओं ने पाया कि दुनिया में हर साल कैंसर से जितने लोगों की मौत होती है, उनमें आधे से अधिक भारत, चीन, ब्रिटेन, ब्राजील, रूस, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के मरीज होते हैं।
 
उन्होंने कहा कि धूम्रपान एवं 3 अन्य जोखिमपूर्ण कारकों- मद्यपान, मोटापा और ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) से 20 लाख लोगों की जान चली जाती है। ये ऐसे कारक हैं जिनकी रोकथाम संभव है। 'इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर' (आईएआरसी), क्वीन मैरी लंदन विश्वविद्यालय और ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज के शोधकर्ताओं ने मिलकर यह अध्ययन किया है।
 
क्वीन मैरी लंदन विश्वविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता जुडिथ ऑफमैन ने कहा कि दुनिया में हर 2 मिनट में गर्भाशय के कैंसर से 1 महिला की मौत होती है। इनमें 90 प्रतिशत मौतें निम्न एवं मध्य आय वाले देशों में होती हैं तथा इनमें समग्र जांच एवं एचपीवी टीकाकरण से भारी कमी लाई जा सकती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मध्यप्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग, छत्तीसगढ़ में 55.31 फीसदी मतदान (Live)