Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

PM सुभाष जयंती पर कोलकाता में 'पराक्रम दिवस' समारोह को करेंगे संबोधित, डाक टिकट व सिक्का भी जारी होगा

PM सुभाष जयंती पर कोलकाता में 'पराक्रम दिवस' समारोह को करेंगे संबोधित, डाक टिकट व सिक्का भी जारी होगा
, गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (16:20 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता में आयोजित 'पराक्रम दिवस' समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री असम के शिबसागर जिले स्थित जेरेंगा पठार भी जाएंगे और वहां 1.6 लाख भूचार पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में 'पराक्रम दिवस' समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सरकार ने पिछले दिनों नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय किया। बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी को मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नेताजी के जीवन पर आधारित एक स्थायी प्रदर्शनी और एक 'प्रोजेक्शन मैपिंग शो' का भी उद्घाटन करेंगे।
ALSO READ: 23 जनवरी : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती
प्रधानमंत्री नेताजी की याद में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस दौरान नेताजी पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आमरा नूतोन जौवोनेरी दूत' का भी आयोजन किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी का भी दौरा करेंगे। वहां '21वीं सदी में नेताजी की विरासत का पुन:अवलोकन' विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। वहां कलाकारों की ओर से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। प्रधानमंत्री कलाकारों और सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।
 
है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 85 सदस्यीय एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जो सालभर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जानिए क्‍या अंतर है व्‍हाट्सऐप, सिग्‍नल और टेलीग्राम में?