Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चुनौतियों को अवसर में बदलना कोई UP से सीखे-मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 26 जून 2020 (13:59 IST)
लखनऊ। कोरोना संकटकाल में चुनौतियों को अवसर में बखूबी बदलने के लिए योगी सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के कई देशों से बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने जिस तरह कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटा, वह अनुकरणीय है और अन्य राज्यों को इसका अनुसरण करने की जरूरत है।
 
मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि पूरी दुनिया के लिए दहशत का पर्याय बने कोरोना की वैक्सीन तैयार होने तक लोगों को दो गज की दूरी और फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। यही इस जानलेवा वायरस से बचे रहने का उपाय है।
 
उन्होंने कहा कि जब अन्य राज्य कोरोना से लड़ाई में जूझ रहे हैं, यूपी ने अपने विकास के लिए इतनी बड़ी योजना शुरू कर दी है। एक प्रकार से आपदा से बने हर अवसर को यूपी साकार कर रहा है। दुनिया के चार विकसित देशों स्पेन, इटली, फ्रांस और ब्रिटेन की कुल आबादी उत्तर प्रदेश के बराबर है, जहां आधुनिक तकनीक समेत अन्य जरूरी संसाधनों की बहुतयात है। इसके बावजूद इन चार देशों में कोरोना वायरस से एक लाख 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि उत्तर प्रदेश में यह संख्या सिर्फ 600 है।
 
मोदी ने कहा कि ऐसा सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सजगता से संभव हो सका। योगी ने कोरोना की गंभीरता का अंदाज लगाते हुए न सिर्फ अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया बल्कि महज ढाई-तीन महीनों में मरीजों के लिए एक लाख बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी।
 
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए 60 हजार निगरानी समितियों का गठन किया। क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर के इंतजाम किए गए। इसके साथ ही अन्य राज्यों में रोजगार गंवाकर मुसीबत में पड़े प्रवासी श्रमिकों के घर लौटने की व्यवस्था करा दी और 35 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक ट्रेनों के जरिए अपने गांवों को लौट सके।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने इन श्रमिकों की स्किल मैपिंग कराकर उनके लिए रोजगार का इंतजाम किया वहीं 15 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई। योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी आपदा को अवसर में बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो समूचे देश के लिये एक मिसाल है।
 
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की अगर कोई और सरकार होती तो इस संकट से निजात पाना उसके लिए असंभव होता। ऐसी परिस्थितियों में अस्पतालों का रोना रोया जाता, लेकिन मौजूदा सरकार देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के लिए एक मिसाल कायम कर चुकी है।
 
मोदी ने कहा कि राज्य में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। नई सड़कों और एक्सप्रेसवे के निर्माण में यूपी आगे चल रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि आज उत्तर प्रदेश में शांति है, कानून का राज कायम हो रहा है। बरसों से पूर्वांचल में इंसेफिलाइटिस महामारी की तरह कहर बरपाती थी। अनेक नवजात शिशुओं की दुखद मृत्यु इस बीमारी से हो जाती थी।
 
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के प्रयासों से, इस बीमारी के मरीजों की संख्या तो कम हुई ही है, मृत्यु दर में भी 90 प्रतिशत तक की कमी आई है। सिर्फ तीन साल में यूपी में गरीबों के लिए 30 लाख से ज्यादा पक्के घर बनाए गए हैं जबकि इस दौरान अपनी मेहनत से यूपी ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है। सिर्फ तीन साल में पारदर्शी तरीके से यूपी ने 3 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है।
 
मोदी ने कहा कि बौद्ध सर्किट के लिहाज़ से अहम कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया है। इससे पूर्वांचल में हवाई कनेक्टिविटी और सशक्त होगी और देश-विदेश में महात्मा बुद्ध पर आस्था रखने वाले करोड़ों श्रद्धालु अब आसानी से उत्तर प्रदेश आ सकेंगे। इसके अलावा हमारे पशुपालकों के लिए अनेक नए कदम उठाए जा रहे हैं। दो दिन पहले ही पशुपालकों और डेयरी सेक्टर के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का एक विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

केशव प्रसाद मौर्य का दावा, 2047 तक सत्ता में नहीं आएगी सपा

LIVE: भारत का 5वां विकेट गिरा, ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे

पीएम मोदी ने बताया, युवा कैसे निकाल रहे हैं समस्याओं का समाधान?

संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

આગળનો લેખ
Show comments