Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

PM मोदी ने छात्रों को बताया परीक्षा के टेंशन को दूर भगाने का फॉर्मूला

PM मोदी ने छात्रों को बताया परीक्षा के टेंशन को दूर भगाने का फॉर्मूला
, गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (14:40 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को छात्रों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा भी की जिसके विजेताओं को अगले वर्ष 'परीक्षा पे चर्चा' में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि परीक्षाएं करीब आ रही हैं और 'परीक्षा पे चर्चा' भी। हम सभी मिलकर तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करें। मोदी ने कहा कि वे 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अनोखी प्रतियोगिता शुरू कर रहे हैं। इसके विजेता अगले वर्ष 'परीक्षा पे चर्चा' 2020 में हिस्सा ले सकेंगे। प्रधानमंत्री के ट्वीट के साथ जारी माईजीओवीडॉटइन लिंक में कहा गया है कि 2018 और 2019 में 'परीक्षा पे चर्चा' की जबर्दस्त सफलता और उत्साह को देखते हुए एक बार फिर 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन किया जा रहा है।
 
इसमें कहा गया है कि 'परीक्षा पे चर्चा' 2020 न केवल बोर्ड की परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों का तनाव दूर करने में मदद करेगी बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और उनसे सवाल पूछने का भी अवसर प्रदान करेगी। 'परीक्षा पे चर्चा' के तीसरे संस्करण के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद की तिथि से पूर्व क्वालीफाई करने वाले प्रतिभागी को सूचित किया जाएगा।
 
प्रतियोगिता में केवल कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को 5 विषयों में से किसी एक पर उपलब्ध कराए गए सवाल का अधिकतम 1,500 अक्षरों में जवाब लिखना है। प्रतिभागी अधिकतम 500 अक्षरों में प्रधानमंत्री को अपना सवाल भेज सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर Bob Willis का निधन