Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मोदी ने की रेहड़ी पटरी वालों के श्रम की सराहना, कहा- गरीब कभी आत्‍मसम्‍मान से समझौता नहीं करता

Webdunia
मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (12:41 IST)
लखनऊ। देश की अर्थव्यवस्था में रेहड़ी पटरी वालों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी ईमानदारी की भावना की सराहना की और कहा कि गरीब कभी ईमानदारी और आत्‍मसम्‍मान से समझौता नहीं करता है और आज पूरा देश उनके श्रम का सम्मान कर रहा है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत लाभ पाने वाले उत्‍तरप्रदेश के रेहड़ी-पटरी व्‍यवसायियों से वर्चुअल मीडिया के जरिए मुखातिब थे। मोदी ने कहा कि घपले-घोटाले करने वालों ने बेईमानी का सारा ठीकरा गरीबों के सिर फोड़ने की कोशिश की और उन लोगों ने ऐसी हवा बना दी थी कि गरीब को लोन दे दो तो पैसा लौटाएगा नहीं। लेकिन उन लोगों को जवाब मिल गया है, जो गरीबों को बैंकिंग से जोड़ने का उपहास उड़ाते थे।
ALSO READ: चुनाव प्रचार के लिए फिर बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी, तेजस्वी ने पूछे 11 सवाल
मोदी ने कहा कि गरीब कभी ईमानदारी और आत्‍मसम्‍मान से समझौता नहीं करता है और देश के सामने गरीबों ने अपनी ईमानदारी का उदाहरण पेश किया है।प्रधानमंत्री ने आगरा की प्रीति, वाराणसी के अरविंद मौर्या और लखनऊ के विजय बहादुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद किया और कोरोना काल में आई उनकी दिक्‍कतों और पीएम स्‍वनिधि योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश आपके श्रम का सम्‍मान करता है। इतनी बड़ी आबादी में रेहड़ी पटरी वाले लोगों की आवश्यकता पूरी करते हैं और देश की अर्थव्‍यवस्‍था में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्‍होंने उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश में पीएम स्‍वनिधि योजना में उत्‍तरप्रदेश अव्‍वल है। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना में 25 लाख आवेदन आए हैं और 12 लाख से ज्‍यादा को स्‍वीकृति दे दी गई है।
 
मोदी ने कहा कि 6.50 लाख आवेदन केवल उत्‍तरप्रदेश से आए जिसमें 3.45 लाख को मंजूरी दे दी गई है। प्रधानमंत्री ने इस योजना की सफलता के लिए बैंककर्मियों की खूब प्रशंसा की। मोदी ने लाभार्थियों को नसीहत दी और बताया कि समय से कर्ज अदायगी पर 7 प्रतिशत की छूट मिलेगी और डिजिटल लेनदेन में 100 रुपए प्रतिमाह कैशबैक के रूप में मिलेंगे। उन्‍होंने कोरोना काल में सावधानी बरतने की हिदायत के साथ ही यह भी कहा कि आपके चेहरों पर खुशी देखकर मुझे संतोष मिलता है।
ALSO READ: PM मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के 2 दिनी दौरे पर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे
प्रधानमंत्री ने स्‍वनिधि योजना की लाभार्थी आगरा की प्रीति से संवाद करते हुए उनके कारोबार के बारे में जानकारी ली। प्रीति ने बताया कि पहले सब्‍जी बेचते थे लेकिन कोरोना की आपदा आई तो आपने डूबते को तिनके का सहारा दिया। 10 हजार रुपए कर्ज मिले, फलों का ठेला लगा लिया। प्रीति ने प्रधानमंत्री से अपने पति राधेश्‍याम की भी बात कराई।
 
वाराणसी के अरविंद मौर्या ने मोमोज और कॉफी बेचने तथा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के अपने अभियान की जानकारी दी। मोदी ने अरविंद मौर्या से कहा कि बनारस के लोग मोमोज खूब पसंद करते हैं लेकिन मुझे कोई मोमोज नहीं खिलाता है। उन्‍होंने खुद ही कहा कि सिक्‍योरिटी वाले बिना चखे मुझे कुछ खाने नहीं देते हैं। लखनऊ के विजय बहादुर ने ठेला लगाकर लइया चना बेचने और उसके प्रति बच्‍चों के आकर्षण के बारे में बताया। मोदी ने विजय बहादुर से भी उनके कारोबार की जानकारी ली। अपने संबोधन में उन्‍होंने इन कारो‍बारियों की सराहना की।
 
इसके पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्‍वागत करते हुए कहा कि उत्‍तरप्रदेश के 651 स्‍थानीय निकायों के 2 लाख 74 हजार पटरी व्‍ययवासियों को पीएम स्‍वनिधि योजना से कर्ज मिला और इससे उनके कारोबार और त्‍योहार की रौनक बदल गई। योगी ने कहा कि कोरोना संकट में प्रधानमंत्री ने पीएम गरीब कल्‍याण पैकेज की घोषणा कर गरीबों के लिए बड़ा प्रयास किया। योगी ने बताया कि 14 करोड़ लाभार्थी हर माह 2 बार खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर रहे हैं और यह प्रक्रिया 14 बार अपनाई जा चुकी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

मां जिंदा हो जाएगी इस उम्‍मीद में सड़कर कंकाल बनी लाश की पूजा कर रहा था बेटा, ये कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

प्रियंका गांधी के रोड शो की भीड़ असली या फर्जी? भाजपा उम्मीदवार नव्या ने लगाया सनसनीखेज आरोप

बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में बागी और भितरघात भाजपा और कांग्रेस की बड़ी चुनौती

एक और प्रवासी श्रमिक को गोली मारी, प्रवासियों व कश्मीरी पंडितों में दहशत का माहौल

ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसा, कार नाले में गिरी, मां-बेटे सहित 5 की मौत

આગળનો લેખ
Show comments