Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

युवा डिजिटल अर्थव्यवस्था के एम्बेसेडर बनें : मोदी

युवा डिजिटल अर्थव्यवस्था के एम्बेसेडर बनें : मोदी
नई दिल्ली , रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (15:11 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों खासकर युवाओं का डिजिटल अर्थव्यवस्था का एम्बेसेडर बनने का आह्वान करते हुए इस आंदोलन से जुड़े हर व्यक्ति को भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई का काडर बताया है।
 
मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग धीरे-धीरे नकदी से निकलकर डिजिटल लेनदेन की ओर बढ़ रहे हैं, जो एक शुभ संकेत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'डिजिधन व्यापार योजना' और 'लकी ग्राहक योजना' को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने युवाओं और इन योजनाओं में पुरस्कार पाने वालों का आह्वान किया कि वे डिजिटल अर्थव्यवस्था के आंदोलन का नेतृत्व करें।
 
इस काम में जुड़े लोगों को शुचिता का सैनिक करार देते हुए प्रधानमंत्री ने युवकों से कहा कि वे संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की याद में कम से कम 125 लोगों को भीमऐप डाउनलोड करना सिखाएं।
 
प्रधानमंत्री ने इस सिलसिले में मैसूर की महिला संतोष की सदाशयता का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने लकी ग्राहक योजना के तहत प्राप्त 1,000 रुपए की राशि 1 वृद्ध महिला को दी जिसके घर में आग लग जाने पर उसका पूरा सामान खाक हो गया था। 
 
मोदी ने इस योजना के तहत 1 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने वाले दिल्ली के 22 वर्षीय कार चालक सबीर का भी उदाहरण देते हुए बताया कि अब वे अपने पैसेंजरों को डिजिटल लेन-देन के बारे मे जागरूक करते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गुजरात में दो आईएस आतंकी गिरफ्तार, मोबाइल में मिला बम बनाने का वीडियो