बेंगलुरु। कर्नाटक के टुमकुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार कुंड बनाया, राज्य में रंगदारी वसूलने वाले माफिया इस कुंड को भर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे, नेताओं के चयन और मुख्यमंत्री की नियुक्ति में भी निविदा प्रक्रिया है।
मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस यह चुनाव हार जाती है तो दिल्ली का पैसा बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रुपया ही सबसे बड़ा है।
उन्होंने कहा, कर्नाटक में 15 मई को नतीजों आने के बाद कांग्रेस पीपीपी में बदल जाएगी, जिसका अर्थ है 'पंजाब, पुडुचेरी, परिवार' कांग्रेस।