नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर सेनाओं की हवाई निगरानी तथा टोही क्षमता बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय 60 मानव रहित यान प्रणाली खरीदेगा।
मंत्रालय ने इस प्रणाली की खरीद के लिए घरेलु कंपनियों से संबंधित जानकारी के साथ अनुरोध पत्र मांगे हैं। इन यानों की रेंज 200 किलोमीटर होनी चाहिए और ये 15 से 20 हजार फुट की ऊंचाई पर उडने में सक्षम होने चाहिए।
रक्षा सूत्रों के अनुसार इन यानों को विशेष रूप से चीन तथा पाकिस्तान से लगते दुर्गम क्षेत्रों में हवाई निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा है कि यह प्रणाली रक्षा खरीद नीति की घरेलू कंपनियों के लिए निर्दिष्ट श्रेणियों के तहत विकसित की गए हो। यह कंपनी इस प्रणाली को बनाने के लिए अपनी विदेशी भागीदार कंपनी से मदद ले सकेगी। इस प्रणाली के लिए मंत्रालय द्वारा अनुरोध प्रस्ताव अगले वर्ष के शुरू में जारी किये जाने की संभावना है। (वार्ता)