Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Wrestlers Protest: गंगा नदी में विसर्जित कर देंगे मेडल, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों का एलान

Wrestlers Protest: गंगा नदी में विसर्जित कर देंगे मेडल, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों का एलान
, मंगलवार, 30 मई 2023 (14:08 IST)
Wrestlers Protest Against WFI: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और देश के कुश्‍ती खिलाडियों के बीच चल रहा विवाद अब और गंभीर हो गया है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्‍ली में धरना दे रहे पहलवानों ने बड़ा एलान किया है। पहलवान बजरंग पूनिया विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपने जीते हुए सभी मेडल को गंगा नदी में बहा देंगे।
बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। इन्‍हीं आरोपों की जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान प्रोटेस्‍ट कर रहे हें। इसी क्रम में मंगलवार को पहलवानों ने बड़ा एलान किया है।

पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपने जीते हुए सभी मेडल को गंगा नदी में बहा देंगे। पहलवानों ने एलान करते हुए कहा कि- 'हम अपने मेडल आज शाम 6 बजे हरिद्वार में गंगा नदी में बहा देंगे। गंगा मां हैं, जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था।'

बजरंग पुनिया ने लिखी भावुक चिट्ठी
पहलवान बजरंग पुनिया ने लिखा कि 28 मई को जो हुआ वह आप सबने देखा। पुलिस ने हम लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया। हमें कितनी बर्बरता के साथ गिरफ्तार किया गया। हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। हमारे आंदोलन की जगह को भी पुलिस ने तहस- नहस कर हमसे छीन लिया और अगले दिन गंभीर मामलों में हमारे ऊपर ही FIR दर्ज कर दी गई। क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर कोई अपराध कर दिया है। पुलिस और तंत्र हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है, जबकि उत्पीड़क खुली सभाओं में हमारे ऊपर फब्‍तियां कस रहा है। टीवी पर महिला पहलवानों को असहज कर देनी वाली अपनी घटनाओं को कबूल करके उनको ठहाकों में तब्दील कर रहा है।
बता दें कि 29 मई को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को वहां से हटाया गया। करीब 109 पहलवानों व उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उन्हें अलग-अलग थानों में रखा और देर शाम सभी को छोड़ दिया। इसके अलावा सभी को हिदायत दी गई कि वे दोबारा जंतर-मंतर पर धरना नहीं देंगे। उल्‍लेखनीय है कि देश की सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और पहलवान उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।
Edited: By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कृतज्ञ हूं, हम और मेहनत करते रहेंगे