Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

संदेशखाली पर बवाल, राज्यपाल के पास पहुंचे भाजपा नेता, क्या बोलीं मायावती

संदेशखाली पर बवाल, राज्यपाल के पास पहुंचे भाजपा नेता, क्या बोलीं मायावती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (15:12 IST)
Sandeshkhali : बसपा प्रमुख मायावती ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला उत्पीड़न को लेकर वहां जारी तनाव व हिंसा पर चिंता जताई है। इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी.वी. आनंद बोस से मिलने के लिए भाजपा प्रतिनिधिमंडल कोलकाता के राजभवन पहुंचा।
 
मायावती ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किए एक संदेश में कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हाल में महिला उत्पीड़न आदि की उजागर हुई घटनाओं को लेकर वहां जारी तनाव व हिंसा अति चिन्तनीय है। राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष होकर दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।
 
इधर भाजपा का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पुलिस द्वारा संदेशखाली जाने से रोके जाने के बाद राज्यपाल से मिलने पहुंचा। 
 
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि संदेशखाली का ऐसा कौनसा सत्य है जो ममता बनर्जी और TMC की सरकार नहीं चाहती कि पूरी दुनिया और भारत के सामने उजागर हो।
 
उन्होंने कहा कि विधानसभा में खड़े होकर एक ओर ममता बनर्जी शाहजहां शेख को क्लीन चीट देती हैं, पीड़िताओं को अपमानित करती हैं। दूसरी ओर जब कोई उनके साथ जाकर खड़ा होता है तो उन्हें अवैध तरीके से रोका जाता है। यदि इतनी मुस्तैदी पुलिस शाहजहां शेख को पकड़ने या उसके शोषण को रोकने में करती तो शायद आज संदेशखाली में इस प्रकार की स्थिति पैदा नहीं होती।
 
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गांव संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता द्वारा महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। क्षेत्र की कई महिलाओं ने पार्टी के कद्दावर स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने तथा यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
 
शाहजहां से जुड़े लोगों ने 5 जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में छापा मारने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद से शाहजहां फरार है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CM ममता बनर्जी को भारी पड़ेगी संदेशखाली हिंसा, क्या बंगाल में लगेगा राष्‍ट्रपति शासन?