अहमदाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस महीने की शुरूआत में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से मिलने से पहले उन्हें इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने साथ ही पूछा कि क्या सिंह ने मामले में विदेश मंत्रालय से विचार विमर्श किया था।
केंद्रीय विधि मंत्री ने साथ ही प्रस्तावित तीन तलाक कानून पर कांग्रेस का रूख जानना चाहा और राहुल से पूछा कि क्या अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए।
प्रसाद ने कहा कि जब हमारा एक राष्ट्रीय रूख है कि पाकिस्तान के आतंकवाद छोड़ने तक भारत उससे बातचीत नहीं करेगा तो फिर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से मिलने क्यों गए?
उन्होंने कहा कि भाजपा जानना चाहेगी कि क्या मनमोहन सिंह विदेश मंत्रालय से उचित विचार विमर्श करने और राहुल को सूचित करने के बाद पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल से मिलने गए जहां पाकिस्तान के उच्चायुक्त मौजूद थे। (भाषा)