Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

leaked video: सिसोदिया ने कहा- रीढ़ की हड्डी की चोट के चलते फिजियोथैरेपी करा रहे हैं जैन

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (16:30 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तिहाड़ जेल से आप के मंत्री सत्येन्द्र जैन के वीडियो लीक करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रीढ़ की चोट के चलते उनकी फिजियोथैरेपी चल रही है। सिसोदिया ने भाजपा पर ओछे हथकंडों का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जैन जेल में गिर गए थे।
 
जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में कैद हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी (जैन) रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं। चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथैरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथैरेपी कराते दिख रहे हैं।
 
सत्येन्द्र जैन (58) के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें वह तिहाड़ जेल में पैरों की मालिश कराते दिख रहे हैं। वीडियो में जैन कुछ दस्तावेज पढ़ते देखे जा सकते हैं जबकि सफेद टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति उनके पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहा है।
 
सिसोदिया ने यह भी कहा कि जैन झूठे मामले में जेल में बंद हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) एमसीडी और गुजरात चुनाव हारने जा रहे हैं तथा इसलिए वे इस तरह के ओछे हथकंडों का सहारा ले रहे हैं। उन्हें दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव मुद्दों पर लड़ना चाहिए।
 
आप के वरिष्ठ नेता ने विश्वास जताया कि भाजपा जो चाहे कर सकती है, लेकिन उनकी पार्टी विजई होगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अदालत ने निर्देश दिया था कि वह विचाराधीन वीडियो को लीक न करें।
 
सिसोदिया ने कहा कि वीडियो लीक करना अदालत के निर्देश का उल्लंघन है। भाजपा ने वीडियो को लेकर निशाना साधते हुए मामले में आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए कहा आम आदमी पार्टी (आप) 'स्पा और मसाज पार्टी' बन गई है। उन्होंने केजरीवाल को जेल में जैन के आचरण की व्याख्या करने की चुनौती दी।
 
इस सप्ताह की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जेल में जैन को विशेष सुविधा प्रदान करने में कथित संलिप्तता के लिए निलंबित कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां की एक अदालत में दावा किया था कि तिहाड़ जेल के अंदर जैन का विशेष सुविधा दी जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments