manipur violence : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मणिपुर दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है, हिंसा से कुछ नहीं होने वाला। मैं यहां शांति के लिए जो भी कर सकता हूं, करने के लिए तैयार हूं।
राज्यपाल से मुलाकात से पहले राहुल ने राहत कैंपों में रह रहे हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों से बात कर उनका दर्द जाना और उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी दोपहर 3 बजे राज्यपाल से मिलेंगे। कहा जा रहा है कि वे इस मुलाकात में सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा सौंपते हैं तो केंद्र के पास राष्ट्रपति शासन लागू करने का भी विकल्प है।
सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की अटकलों के बीच भारी संख्या में मणिपुर की राजधानी इंफाल में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta