Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मंदसौर से कर्फ्यू पूरी तरह हटा, पटरी पर लौट रहा समूचा मध्यप्रदेश

Webdunia
रविवार, 11 जून 2017 (12:52 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदसौर में कई दिनों की अशांति के बाद स्थितियां अब करीब-करीब नियंत्रण में होने के चलते कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सोमवार से प्रदेश में शांति बहाल होने तक अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठने के साथ राज्य के अन्य हिस्सों से भी अब लगभग शांति कायम होने की खबरें हैं। हालांकि किसान आंदोलन के दौरान उपद्रव का सामना कर चुके जिलों में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी कसे हुए है।
 
मंदसौर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि पिपल्यामंडी समेत पूरे मंदसौर से कर्फ्यू हटा लिया गया है। स्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं हालांकि अतिरिक्त सुरक्षा बल अब भी ऐहतियातन तैनात हैं। सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो गया है। 
 
मंदसौर में शनिवार रात कर्फ्यू हटने के चलते रविवार को कई दिन बाद बाजार पूरे दिन खुले रहेंगे, वहीं प्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम और उज्जैन में कई दिनों से बंद नेट सेवाओं की भी बहाली कर दी गई है। प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के लिए नेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था।
 
यहां मिली खबरों के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत इंदौर, नीमच, धार, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, देवास, सीहोर और आगर-मालवा समेत अन्य जिलों से भी शांति कायम होने की सूचना है। बीते 10 दिनों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्से के इन जिलों में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा, आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ की दर्जनों घटनाएं दर्ज हुई हैं।
 
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन भी उपद्रवी तत्वों की पहचान कर रहा है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अराजकता फैलाने वाले तत्वों से भी सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है। इसके अलावा गुप्तचर तंत्र को भी और अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है।
 
शनिवार से राजधानी भोपाल में प्रदेशभर के किसान जुट रहे हैं। किसानों के प्रतिनिधिमंडलों की मुख्यमंत्री चौहान से अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में चर्चा हो रही है। (वार्ता) 

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

क्या जर्मन कारोबारों के लिए चीन की जगह ले सकता है भारत?

इजराइल का ईरान पर पलटवार, IDF की ईरानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

આગળનો લેખ
Show comments