Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन की कमान, नीतीश का इंकार

गठबंधन दलों के बीच सीटों का बंटवारा बड़ी चुनौती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 13 जनवरी 2024 (15:01 IST)
  • इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में फैसला
  • नीतीश ने कहा, उनकी किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं
  • विपक्षी एकता बनी रहना जरूरी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष बनाने पर सहमति बन गई है।  इससे पहले नीतीश कुमार गठबंधन का संयोजक बनने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।
 
समाचार एजेंसी भाषा ने सूत्रों के हवाले से कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर शनिवार को आम सहमति बन गई। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
 
नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता बनी रहना जरूरी है और गठबंधन जमीन पर बढ़ते रहना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि गठबंधन दलों के बीच सीटों का बंटवारा बड़ी चुनौती है। नीतीश के मुताबिक कांग्रेस की ओर से किसी नेता को गठबंधन का संयोजक बनना चाहिए। 
 
हालांकि बैठक के दौरान नीतीश को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन नीतीश ने इंकार कर दिया। गठबंधन की से प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे बढ़ाने वालीं पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी आज की बैठक में शामिल नहीं हुईं। तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक उनका पहले से ही कार्यक्रम तय था, इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो सकीं। 
 
संयोजक पद के लिए ममता बनर्जी नीतीश कुमार के नाम पर सहमत नहीं थीं। हालांकि जदयू और राष्ट्रीय जनता दल नेता चाहते थे कि नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया जाए। दरअसल, सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ गठबंधन की पहल भी नीतीश कुमार की ओर से ही की गई थी। 
 
लोकसभा चुनाव के लिए अब 90 दिन से भी कम समय बचा है और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के बीच अभी तक सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। सभी दल चर्चा के दौर में हैं। प्रत्येक दल चाहता है कि उसे ज्यादा से 
 
आप के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा : आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की और फिर से बैठक करने का फैसला किया। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने अपने विचार साझा किए और व्यापक तौर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को और मजबूत करने के लिए सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे। चर्चा में ‘आप’ नेता राघव चड्ढा, आतिशी, संदीप पाठक और सौरव भारद्वाज ने हिस्सा लिया।
 
‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा की। सीट बंटवारे पर पिछली बातचीत बेनतीजा रही थी। हालांकि कांग्रेस और ‘आप’ के दोनों नेताओं ने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments