मुंबई। Malegaon blast case update : भारतीय जनता पार्टी की नेता व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) की कथित जान-पहचान वाला एक व्यक्ति 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में पूर्व में दी गई गवाही से मुकरने वाला 37वां गवाह बन गया है। भोपाल लोकसभा सीट से सांसद ठाकुर और 6 अन्य लोग मालेगांव विस्फोट मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
शुरुआत में मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को दिए गए बयान के मुताबिक गवाह ने ठाकुर के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और दोनों की आपस में जान-पहचान थी।
बुधवार को हालांकि विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) न्यायाधीश के समक्ष गवाही देते हुए गवाह ने कहा कि वह ठाकुर को नहीं जानता है। उसने एटीएस को स्वेच्छा से कोई बयान देने की बात से भी इंकार किया।
अदालत ने घोषित किया कि गवाह मुकर गया है। मामले में अभी तक 300 से ज्यादा गवाहियां हुई हैं जिनमें से 37 लोगों ने अभियोजन पक्ष का साथ नहीं दिया है।
विशेष एनआईए अदालत द्वारा लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, प्रज्ञा सिंह ठाकुर और पांच अन्य लोगों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों, आपराधिक षड्यंत्र और हत्या सहित अन्य मामलों में आरोप तय किए जाने के बाद मामले की सुनवाई 2018 में शुरू हुई। फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर जेल से बाहर हैं।
मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर, उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव कस्बे में एक मस्जिद के बाहर बाइक में बंधा बम फटने से 29 सितंबर, 2008 को छह लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
एनआईए द्वारा मामले की जांच संभाले जाने से पहले आतंकवाद निरोधक दस्ता इसकी छानबीन कर रहा था। भाषा Edited By : Sudhir Sharma