Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

प्रधानमंत्री बोले- पांच साल बाद जो गंदगी करेगा उसकी खबर बनेगी

Webdunia
सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (12:01 IST)
नई दिल्ली। 2 अक्टूबर आज पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मनाई जा रही है।  पूरे देश में महात्मा गांधी की जयंती पर भिन्न भिन्न कार्यक्मर आयोजित किए गए हैं। दिल्ली में जहां राजघाट पर श्रद्धां‍जलि कार्यक्रम चल रहा हैं वहीं, प्रधानमंत्री मोदी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। भाषण से जुड़ी खास बातें...

पूरा भाषण पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें...
ALSO READ: प्रधानमंत्री बोले- 1 हजार गांधी, 1 लाख मोदी भी नहीं कर सकते देश स्वच्छ

*राजनीति में आने से पहले संगठन में रहकर भी सफाई के लिए काम किया, पैसा इक्ट्ठा कर गुजरात में एक गांव को गोद लिया था और उसमें स्वच्छता की व्यवस्था करवाई। पूरे गांव में हमने टॉयलेट बनवाए थे, लेकिन बाद में जब मैं गया तो देखा वहां पर बकरियां बंधी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की है, इसके तहत सरकार का लक्ष्य महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को पूरे देश को स्वच्छ बनाने का है। यानी भारत सरकार का लक्ष्य 2019 तक का है। मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को इस मिशन की शुरुआत की थी।
 
*स्वच्छता की रैंकिंग के कारण राजनेताओं पर दबाव पैदा हो रहा है, इसके कारण शहरों में स्वच्छ रहने की रेस लग रही है। टॉयलेट बनाते हैं तो उपयोग नहीं होता है, ये खबरें बुरी नहीं हैं, लेकिन इससे सभी को सीखना चाहिए।
 
*प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल बाद जो गंदगी करेगा उसकी खबर बनेगी। अब ये मिशन किसी सरकार का नहीं है बल्कि पूरे देश का है हमें स्वराज्य मिला, श्रेष्ठ भारत का मंत्र स्वच्छता है।
 
*मोदी ने कहा कि एक हजार महात्मा गांधी, 1 लाख मोदी भी मिलकर स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं, जब तक जनता साथ नहीं जुड़ेगी तब तक यह पूरा होगा।
 
*मोदी ने कहा कि महात्मा जी ने जो कहा वह गलत नहीं हो सकता है, इसलिए इस रास्ते को चुना। हर भारतीय को स्वच्छता पसंद है। 
 
*उस समय मेरी काफी आलोचना की थी, 2 अक्टूबर छुट्टी का दिन होता है लेकिन छुट्टी खराब की थी. मेरा स्वभाव है कि मैं सबकुछ चुपचाप झेलता रहता हूं, धीरे-धीरे अपनी कैपेसिटी बढ़ा रहा हूं। 
 
*स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन साल पहले मैं अमेरिका में था, 1 अक्टूबर रात देर से आया और 2 अक्टूबर को झाड़ू लगाना शुरू कर दिया।
 
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

ALSO READ: कोविंद, नायडू और मोदी ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

* उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ALSO READ: अहिंसा दिवस पर मोदी ने कहा- 'गांधी एक विश्व मानव थे'
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
*पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
 
*राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.30 बजे राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
 
* पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छता ही सेवा' पखवारे के समापन अवसर पर राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती, हरदीप सिंह पुरी, एसएस अहलुवालिया और रमेश चांदप्पा जिगजिनागी भी हिस्सा लेंगे।
 
*योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय सात भिन्न-भिन्न श्रेणियों में 20 व्यक्तियों/एजेंसियों को स्वच्छता अवार्ड प्रदान करेगा।
 
*आज ही के दिन तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान शुरू की थी।

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

cyclone dana live : दाना ने छोड़े तबाही के निशान, शुरू हुआ भुवनेश्वर एयरपोर्ट

weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश

NCP अजित पवार गुट में शामिल हुए जिशान सिद्दीकी, बांद्रा पूर्व से लड़ेंगे चुनाव

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

આગળનો લેખ
Show comments