Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Maharashtra Political Crises : देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात, जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की

Maharashtra Political Crises : देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात, जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की
, मंगलवार, 28 जून 2022 (21:59 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच नए घटनाक्रम लगातार बदल रहे हैं। महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को बागी विधायकों से मार्मिक अपील की। महाराष्ट्र के सियासी हलचल से जुड़ा हर बड़ा अपडेट- 
ALSO READ: क्‍यों बदले उद्धव ठाकरे के सुर... पार्टी टूटने का डर या हाथ से सत्‍ता फिसलने की छटपटाहट?
फ्लोर टेस्ट की मांग : शिवसेना के नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत से महाराष्ट्र में उत्पन्न राजनीतिक स्थिति में एक सप्ताह तक इंतजार करने के बाद भाजपा मंगलवार रात को हरकत में आई और पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस ने रात में राजभवन में राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
 
फडवणवीस ने कोश्यारी से अनुरोध किया कि वह उद्धव ठाकरे सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहें। फडणवीस ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार अल्पमत में प्रतीत हो रही है क्योंकि शिंदे गुट के 39 शिवसेना विधायकों ने कहा है कि वे सरकार का समर्थन नहीं करते हैं।
 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसलिए, हमने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा, जिसमें उनसे सरकार से सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहने का अनुरोध किया गया है। फडणवीस ने रात करीब 10 बजे कोश्यारी से मुलाकात करने से पहले दिन में दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक फडणवीस के यहां राजभवन पहुंचने से पहले 8  निर्दलीय विधायकों, जो पहले शिवसेना से जुड़े थे, गुवाहाटी से ई-मेल भेजकर यह दावा करते हुए सदन में शक्ति परीक्षण की मांग की कि ठाकरे सरकार बहुमत खो चुकी है। शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायक भी गुवाहाटी के होटल में रुके हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कानपुर देहात में रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मियों से मांगा किराया, पुलिस वालों ने जड़ दिया थप्पड़